Saturday, January 3, 2015

New post!

संता पब्लिक टॉइलट में बैठा था। अचानक से बगल वाले टॉइलट से आवाज आई - क्या हाल है? संता घबराकर बोला- ठीक हूं। फिर आवाज आई- क्या कर रहे हो? संता- भाई, जो सब करते हैं... फिर आवाज आई- मैं आ जाऊं? संता और घबरा गया- नहीं नहीं, मैं अकेला ही ठीक हूं। फिर बगल से आवाज आई- अच्छा यार, मैं बाद में कॉल करता हूं। अभी कोई गधा साथ वाले टॉइलट से मेरी हर बात का जवाब दे रहा है।

No comments:

Post a Comment