Wednesday, August 15, 2018

Tuesday, August 7, 2018

Tag / mention that person.. #Okbye #Read2smile Like and share Read2smile for more..


Tag / mention your message delete krne wale friends.. #Okbye #Read2smile Like and share Read2smile for more..


*और श्रीमती जी नाराज़ हो गईं* श्रीमती जी ने पूछा: "इस बार एनिवर्सरी पर क्या गिफ्ट दे रहे हो?" मैंने पूछा: " क्या एनिवर्सरी इसी महीने है?" *और श्रीमती जी नाराज़ हो गईं* 😡😡😡 समझ ही नहीं आया क्या हुआ? 🙄🙄🙄🙄🙄 श्रीमती जी ने कहा: "क्यों न आज बाहर खाना खाएं?" 🍸🍹🍴🍽🍪🍮🍿 और मैंने खाने की टेबल बाहर बरामदे में लगा दी। *और श्रीमती जी नाराज़ हो गईं* 😡😡😡 पता नहीं क्या हुआ? 🙄🙄🙄🙄 श्रीमती जी ने कहा: "क्या इस साल मैं उम्मीद रखूं कि गर्मी की छुट्टियों में हम कहीं चलेंगे?" मैंने कहा: "उम्मीद रखो। उम्मीद तो कभी छोड़नी नहीं चाहिए!" *और श्रीमती जी नाराज़ हो गईं* 😡😡😡 मैंने तो पॉज़िटिव रिप्लाई दिया था!! 🙄🙄🙄🙄🙄 मैंने किताब में पढ़ा था पत्नी के खाने की तारीफ करो। सो मैंने कहा: "तुमने आज बहुत बढ़िया सब्ज़ी बनाई है। आज कुछ अलग ही स्वाद है!" *और श्रीमती जी नाराज़ हो गईं* 😡😡😡 (बिटिया ने बताया कि सब्ज़ी पड़ोस वाली आंटी दे गई थी। अब मेरी क्या गलती थी? क्या मैं अंतर्यामी था?" 🙄🙄🙄🙄🙄 मैं वजन करने वाली डिजिटल मशीन लेकर आया था। उसके इंस्ट्रक्शन बुकलेट में लिखा था: "Step on it gently, otherwise the glass may break." जब श्रीमती जी वजन करने के लिए चढ़ने लगी तो मैंने सावधान किया: "आराम से चढ़ना, वरना मशीन टूट जाएगी" *और श्रीमती जी नाराज़ हो गईं* 😡😡😡 अब क्या सावधान करना भी गलत है? 🙄🙄🙄🙄🙄 आन मिलो सजना फ़िल्म का गाना चल रहा था: "वहीं जहां कोई आता जाता नहीं।" श्रीमती जी रोमांटिक मूड में बोली: 😍😍😍 "क्यों न हम दोनों आज कहीं ऐसी जगह चलें *जहां कोई आता जाता नहीं*" मैं उसे कांग्रेस भवन ले गया। *और श्रीमती जी नाराज़ हो गईं* 😡😡😡 श्री मति जी सर्राफा बाजार में बोली गले के लिए कुछ दिला दो। मैने विक्स की 2 गोली दिला दी। * साला समझ नही आया कि श्रीमती जी अब तक मुझसे नाराज क्यों है?? 😳😳😳 अब मेरी क्या गलती? 🙄🙄🙄🙄🙄 आपको कुछ समझ आये तो प्लीज बताना।। 🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻 #Okbye #Read2smile


Tag / mention your south india wale friends.. #Okbye #Read2smile Like and share Read2smile for more..


Saturday, August 4, 2018

Thursday, August 2, 2018

New post!

शेयर करना तो दूर मुझे पता है कोई इसे नहीं पड़ने वाला, फ़िर भी पोस्ट कर रहा हूँ.. एक 20-22 साल का नौजवान सुपर मार्केट में दाखिल हुआ , कुछ ख़रीदारी कर ही रहा था कि उसे महसूस हुआ कि कोई औरत उसका पीछा कर रही है, मगर उसने अपना शक समझते हुए नज़रअंदाज़ किया और ख़रीदारी में मसरूफ हो गया, लेकिन वह औरत लगातार उसका पीछा कर रही थी, अबकी बार उस नौजवान से रहा न गया , वह अचानक उस औरत की तरफ मुड़ा और पूछा, माँ जी खैरियत है ? औरत बोली बेटा आपकी शक्ल मेरे मरहूम बेटे से बहुत ज्यादा मिलती जुलती है, मैं ना चाहते हुए भी आपको अपना बेटा समझते हुए आपके पीछे चल पड़ी, और आप ने मुझे माँ जी कहा तो मेरे दिल के जज़्बात और खुशी बयां करने लायक नही, औरत ने यह कहा और उसकी आँखों से आँसू बहने शुरू हो गये। नौजवान कहता है कोई बात नहीं माँ जी आप मुझे अपना बेटा ही समझें। वह औरत बोली कि बेटा क्या आप मुझे एक बार फिर माँ जी कहोगे ? नौजवान ने ऊँची आवाज़ से कहा, जी माँ जी, पर उस औरत ने ऐसा बर्ताव किया जैसे उसने सुना ही ना हो, नौजवान ने फिर ऊंची आवाज़ में कहा जी माँ जी.... औरत ने सुना और नौजवान के दोनों हाथ पकड़ कर चूमे , अपने आंखों से लगाऐ और रोते हुए वहां से रुखसत हो गई। नौजवान उस मंज़र को देख कर अपने आप पर काबू नहीं कर सका और उसकी आंखों से आंसू बहने लगे, वह अपनी खरीदारी पूरी करे बगैर ही वापस चल दिया। काउंटर पर पहुँचा तो कैशियर ने दस हज़ार का बिल थमा दिया.... नौजवान ने पूछा दस हज़ार कैसे ?. कैशियर ने कहा आठ सौ का बिल आपका है और नौ हजार दो सौ का आपकी माँ के हैं, जिन्हें आप अभी माँ जी माँ जी कह रहे थे। वह दिन और आज का दिन, नौजवान अपनी असली मां को भी मौसी कहता है। 😂😂 #Okbye #Read2smile Like and share Read2smile for more..