Wednesday, December 24, 2014

New post!

एक बार एक फौजी अफसर की शादी हुई तो उसने अपनी बटालियन के सभी जवानों को शादी की दावत पर बुलाया। खाना टेबल पर लगाकर सब जवानों को फौजी अंदाज में कहा, मेरे शेरों इस खाने को दुशमन समझकर इस पर टूट पड़ो। थोड़ी देर में फौजी अफसर क्या देखता है कि, एक जवान एक हाथ से लड्डू-जलेबी खा रहा है और एक हाथ से लड्डू-जलेबी जेब में ठूंस रहा है। अफसर : जवान यह क्या हो रहा है? जवान : साहब, जितने मारने थे, उतने मार दिये, अब बाकियों को बंदी बना रहा हूं।

No comments:

Post a Comment