Wednesday, December 31, 2014

New post!

एक लड़की बहुत देर से मेडिकल स्टोर के बाहर खड़ी थी। दुकान में ग्राहकों की भारी भीड़ थी। लड़की परेशान सी भीड़ के हटने का इंतज़ार कर रही थी। काफी देर बाद जब भीड़ छंटी तो लड़की सकुचाते हुए दुकानदार के पास गई। उसने धीरे से इधर-उधर देखकर एक परचा दुकानदार दिया और बोली... . . भाई साहब, मेरे होने वाले पति डॉक्टर हैं.... . . यह उनका प्रेम पत्र है, पढ़ कर सुना देंगे प्लीज।

No comments:

Post a Comment