पप्पू सुबह-सुबह बस में चढ़ा। कंडक्टर: कल रात ठीकठाक घर पहुंच गए थे? पप्पू: क्यों? कल रात क्या हुआ था? कंडक्टर: कल आपने ज्यादा पी रखी थी। पप्पू: ऐसा कैसे कह सकते हो? मैंने तो तुमसे बात तक नहीं की? कंडक्टर: हां, लेकिन जब एक लड़की बस में चढ़ी तो आपने उठकर उन्हें अपनी सीट ऑफर की थी। पप्पू: तो? लेडीज को सीट ऑफर करना गुनाह है क्या? कंडक्टर: गुनाह तो नहीं है, लेकिन उस समय बस में केवल आप दो ही पैसेंजर थे।
No comments:
Post a Comment