Tuesday, December 23, 2014

New post!

बीवी बाथरूम से नहाकर निकली तो उसका पति उसे घूर रहा था। बीवी ने रोमांटिक अंदाज में कहा, क्या इरादा है? पति ने पास आकर उसे जोर से 2 थप्पड़ मारे और बोला, मेरे गर्म पानी से क्यों नहाई?

New post!

बेटा : पापा एक बात बतानी है आपको। पापा : क्या? बेटा : मैंने फेसबुक पर लड़कियों के नाम से 10 फेक आईडी बना रखी हैं। पापा : तो मुझे क्यों बता रहा है नालायक? बेटा : वो जिसे आप बार-बार फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज रहे हैं वो मेरी ही फेक आईडी है।

New post!

एक शराबी ने एक हफ्ते तक दारू को हाथ नहीं लगाया। उसका लिवर भी परेशान होकर बोला, भाई, ठीक-ठाक तो है, कि मर गया?

New post!

टीचर : 'रामस्वरूप बीमार हुआ फलस्वरूप मर गया।' सब बच्चे इसका अंग्रेजी में अनुवाद करो। छात्र : टीचर, अगर 'रामस्वरूप' बीमार था तो 'फलस्वरूप' क्यों मरा? टीचर : अरे, इसका मतलब है 'रामस्वरूप' बीमार हुआ 'परिणामस्वरूप' मर गया। छात्र : लो, अब कोई तीसरा मर गया।

New post!

मंगत: भाई साहब, इस किले में कोई भूत है क्या? गाइड: मैं यहां इतने सालों से काम कर रहा हूं, आज तक तो नहीं देखा। मंगत: कितने साल हुए? गाइड: 300 साल।

New post!

ड्राइविंग स्कूल की तर्ज पर पार्किंग स्कूल भी होने चाहिए। जहां लोगों को सिखाया जाए कि गाड़ी कैसे पार्क की जाती है।

New post!

कितनी भी सजा लो, Bolero गाड़ी को लोग सवारी ढोने वाली ही समझेंगें।