Thursday, December 25, 2014

New post!

एक नैनो कार सड़क पर चलते-चलते बंद हो गई। पास से एक बीएमडब्लू वाला जा रहा था। उसको लगा कि नैनो वाले की मदद करनी चाहिए। उसने नैनो वाले से कहा कि वह अपनी कार को उसकी कार के पीछे बांध दे। वह उसे नजदीक किसी मकैनिक की शॉप पर छोड़ देगा। बीएमडब्लू वाले ने नैनो को रस्से से बांध दिया और नैनो वाले से कहा कि अगर बीच में उसे बीएमडब्लू की स्पीड ज्यादा लगे तो नैनो की लाइट्स जला कर डिपर देना शुरू कर दे। बीएमडब्लू वाला कार स्टार्ट करके चल पड़ा। अभी कुछ दूर ही पहुंचा था कि अचानक एक फरारी ने बीएमडब्लू को ओवरटेक कर लिया। यह देख कर बीएमडब्लू वाला भूल गया कि उसके पीछे नैनो बंधी हुई है। उसने बीएमडब्लू की स्पीड बढ़ा दी। नैनो वाले ने घबरा कर लाइट्स जला कर डिपर देना शुरू कर दिया, लेकिन बीएमडब्लू वाले ने ध्यान नहीं दिया और अपनी बीएमडब्लू से फरारी को ओवरटेक करने में लग गया। तभी सामने एक मोड़ पर ट्रैफिक वाले ने तीनों कारों को इस तरह से आते देख कर वायरलेस से अगले नाके पर मेसेज भेज दिया, जो कुछ इस प्रकार था: 'हलो चार्ली, 'अभी-अभी एक फरारी और बीएमडब्लू यहां से गुजरी हैं। उनमें रेस लगी हुई है। और उसके पीछे नैनो डिपर जला कर उन दोनों को ओवरटेक करने की कोशिश कर रही है, उन्हें रोको।'

New post!

एक आदमी एक गाड़ी के ऐक्सिडेंट का चश्मदीद गवाह था। उसे अदालत बुलाया गया। वकील और गवाह के बीच सवाल-जवाब का सिलसिला शुरू हुआ। वकीलः क्या तुमने सच में ऐक्सिडेंट देखा? गवाहः जी हां। वकीलः जब ऐक्सिडेंट हुआ, तो तुम उस जगह से कितनी दूरी पर खड़े थे? गवाहः 30 फुट और सवा 6 इंच। वकीलः तुम इस दूरी को इतनी प्रमाणिकता से कैसे बता सकते हो? गवाहः क्योंकि जब ऐक्सिडेंट हुआ, तो मैंने उसी वक्त उस दूरी को इंच टेप से नाप लिया था। वकील: क्यों? गवाह: मैं जानता था कि कोर्ट में कोई बेवकूफ वकील इस प्रश्न को जरूर पूछेगा।

New post!

रावण इतना बोलता था कि लोगों ने मान लिया कि उसके 10 मुंह थे।

New post!

दारू पीने के बाद सबसे ज्यादा बोली जाने वाली 8 लाइनें- 1. तू मेरा भाई है। 2. गाड़ी आज भाई चलाएगा। 3. मैं तेरी दिल से इज्जत करता हूं। 4. आज चढ़ नही रही है यार। 5. यह मत समझ कि मैं पी कर बोल रहा हूं। 6. एक छोटा सा पेग और हो जाए। 7. तू बोल क्या चाहिए, तेरे लिए तो अपनी जान हाजिर है। और सबसे मजेदार- 8. कल से दारू बंद।

New post!

एक लड़का एक लड़की से बहुत प्यार करता था, लेकिन डर की वजह से कुछ कह नहीं पाता था। एक दिन उसने तय किया की उस लड़की को मैसेज करके I Love You कहेगा। उसने रात में लड़की के नंबर पर मेसेज सेंड किया और सो गया। कुछ देर बाद उसके मोबाईल पर मेसेज टोन बजी। लेकिन उसने निश्चय किया कि सुबह उठ कर नहा-धोकर मंदिर जाएगा और उसके बाद ही वह मेसेज पढ़ेगा। रात भर वह उस लड़की के सपने देखता रहा। सुबह जल्दी उठ कर नहाया और मंदिर गया। मंदिर से लौटकर उसने धड़कते दिल और कांपते हाथों से मोबाइल उठाया और मेसेज पढ़ा। मेसेज में लिखा था- A/C balance is insufficient. Main bal is Rs. 0.32. Msg cannot be send.

New post!

औरतें दूसरी औरतों की शिकायत करते-करते नहीं थकतीं। जबकि, पुरुष दूसरी औरतों की तारीफ करते-करते नहीं थकते।

New post!

एक कंजूस मृत्यु शैया पर पड़ा था। कंजूस: अरे भागवान, कहां हो तुम? बीवी: जी मैं यहीं हूं। कंजूस: बेटा-बहू कहां हैं? बेटा: जी हम भी यहीं हैं। कंजूस: और बेटी? बेटी (भरे हुए गले से): जी पापा, मैं भी यहीं हूं, आपके पास। आपको कुछ नहीं होगा। कंजूस (झल्लाते हुए): अरे, वह सब छोड़ो। जब तुम सब यहीं हो तो बाहर वाले कमरे का पंखा क्यों चल रहा है?