Monday, December 29, 2014

New post!

एक गांव में किसी के भी मरने पर श्मशान के पास बने सरकारी स्कूल में छुट्टी कर दी जाती थी। एक दिन कोई मर गया था इसलिए सभी बच्चे अपने घर जा रहे थे। रास्ते में दो बूढे़ चौपाल पर हुक्का पी रहे थे। चुन्नू, मुन्नू ने उन्हें देखा तो हँसने लगे। एक बूढे़ ने हंसने का कारण पूछा, चुन्नू : बाबा, मुन्नू कह रहा है, 'सामने देख 2 छुट्टियां हुक्का पी रही हैं।

No comments:

Post a Comment