एक दिन एक आदमी जब गोल्फ खेल कर वापस घर आया तो उसकी बीवी ने उससे पूछा, 'तुम आज-कल अपने दोस्त रमेश के साथ क्यों नहीं खेलते?' आदमी: क्या तुम ऐसे इंसान के साथ खेलोगी जो हमेशा चीटिंग करता हो? जो बॉल गुम होने के बाद अपनी जेब में से दूसरी बॉल निकाल कर कहे कि मुझे बॉल मिल गई है? क्या तुम खेलोगी? बीवी: नहीं बिल्कुल नहीं। आदमी: इसीलिए रमेश भी नहीं खेलता।
No comments:
Post a Comment