Friday, August 22, 2014

New post!

दुनिया के ग़म फ़ुर्सत दें तो दिल के तक़ाज़े पूरे हों कूचा-ए-जानां! तेरी भी तो सैर-ओ-सियाहत बाकी है शहरे-तमन्ना! बाज़ आया मैं तेरे नाज़ उठाने से एक शिकायत दूर करूँ तो एक शिकायत बाक़ी है एक जरा सी उम्र में 'आलम ' कहाँ कहाँ की सैर करूँ जाने मेरे हिस्से में अब कितनी मुहलत बाकी है

No comments:

Post a Comment