Monday, September 1, 2014

New post!

वो अब चल चुके,वो अब आ रहे है..!! ये कह कह के हम दिल को समझा रहे है!!!

New post!

तुम्हें भी याद नहीं और मैं भी भूल गया, वो लम्हा कितना हसीं था मगर फ़ुज़ूल गया...

New post!

चलो भी अब ... इस बड़े शहरो की लाइट देख के थक गया हूँ... गाँव चलते हे नानी के घर जहा रात को जुगनू टिमटिमाते है ।

New post!

ये दबदबा !! ये हुकुमत !! ये नशा !! ये दौलते !! सब किरायदार है,,,घर बदलते रहते हैं !!

New post!

Remember: Someone is happy with less than you have!

New post!

अगर किसी को अपने अहम का गुरुर हो गया हो तो उसे श्मशान भूमि उस जलते हुए मृत शारीर को देखना चाहिए। की वो क्या लेकर आया था और क्या लेकर गया।

New post!

एक ग़ज़ल तेरे लिए ज़रूर लिखूंगा; बे-हिसाब उस में तेरा कसूर लिखूंगा; टूट गए बचपन के तेरे सारे खिलौने; अब दिलों से खेलना तेरा दस्तूर लिखूंगा। - :Madhur!