बापू अपनी बिल्ली से तंग आकर उसे दूर छोड़ आए। घर आए, तो बिल्ली वापस आ चुकी थी। वह दूसरी बार छोड़ आए, और बिल्ली फिर वापस आ गई। तीसरी बार उसे बहुत दूर जंगल में छोड़कर आए। वापसी में अम्मा को फोन करके पूछा, क्या बिल्ली घर आ गई? अम्मा: हां बापू: उस कमीनी को भेज यहां, मैं रास्ता भूल गया हूं।
No comments:
Post a Comment